मेरा जन्म ब्रज की पावन भूमि श्री राधा रानी जी की जन्मस्थली, बरसाना में एक ब्राह्मण परिवार में हुआ। बचपन से संतों की छाया में पला-बढ़ा, जिससे भक्ति, सेवा और ब्रज की महिमा को समझने का सौभाग्य मिला।
वर्तमान में मैं श्री जी के चरणों में, वर्तमान में मैं श्रीजी की चरण-शरण में, बरसाना धाम में निवास कर रहा हूँ। मेरा जीवन उद्देश्य है – श्रीराधा रानी की निरंतर सेवा, ब्रजमंडल की दिव्यता का प्रचार-प्रसार, और भक्तजनों ब्रज की महिमा एवं दर्शन में सहायता करना, जिससे वे ब्रज की रसभरी लीलाओं का अनुभव कर सकें।"